Table of Contents
Atal Tunnel : Details in Hindi
अटल टनल ( Atal Tunnel ) , जो कि विश्व की सबसे लम्बी हाईवे सुरंग बन गयी है | हाल ही में इस टनल का उद्घाटन प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 3 अक्टूबर 2020 को किया गया है | तो आईये हम जानकारी लेते है इस अटल टनल के बारे में इस लेख के ज़रिये |
अटल टनल : विश्व की सबसे लम्बी हाईवे
समुद्र तल से 10,000 फुट की ऊंचाई पर बनी अटल टनल (रोहतांग टनल) . अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है | यह टनल देखने में घोड़े की नाल की आकार की है | करीब 9.02 किलोमीटर लंबी यह पूरे साल मनाली को लाहौल-स्पीति घाटी से जोड़े रखेगी |
इसका निर्माण करने के लिए हिमालय की पहाड़ियों को काटा गया है। इस टनल की निर्माण लागत करीब 3200 करोड़ रुपये है. इस प्रोजेक्ट का निर्माण 6 साल से कम समय में होना था लेकिन इसे पूरा होने में 10 साल का समय लगा | इस हाईवे सुरंग को बनाने की प्रक्रिया 28 जून 2010 से शुरू की गई थी और इसका उद्घाटन 3 अक्टूबर 2020 को किया गया है।
आखिर क्यों पड़ा इस टनल का नाम अटल टनल ?
अटल बिहारी वाजपयी के नाम पर इस टनल का नाम रखा गया | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 24 दिसंबर 2019 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा दिए गए योगदान को सम्मान प्रदान करने के लिए रोहतांग टनल का नाम अटल टनल रखने का निर्णय लिया गया था |
वैसे तो इसका निर्माण 2010 में कोंग्रेस की मनमोहन सरकार के समय शुरू हुआ था, जो अब पूरा हुआ है. इस सुरंग का निर्माण कार्य पिछले 2 वर्षों से काफी तेजी के साथ किया गया है और कुल मिलाकर 10 वर्षो के लम्बे कार्य के बाद इसका उद्घाटन 3 अक्टूबर को किया गया |
अटल टनल कहाँ स्थित है ?
समुद्र तल से 10,000 फुट की ऊंचाई पर बनी अटल टनल (रोहतांग टनल) से. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह टनल देखने में घोड़े की नाल की आकार की है | साउथ पोर्टल मनाली से 25 किलोमीटर की दूरी पर 3065 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है | इसी तरह इस सुरंग का नोर्थ पोर्टल लाहौल घाटी से जुड़ा हुआ है जहां पर यह 3071 मीटर की ऊंचाई पर बना है।
अटल टनल की विशेषताए
- लाहौल स्पीति घाटी 6 महीने भारी बर्फबारी होने की वजह से देश से अलग हो जाया करती थी, लेकिन अटल टनल अब सारा साल मनाली को लाहौल स्पीति घाटी के साथ जोड़े रखेगी।
- यह टनल घोड़े की नाल के आकार की है. यह 8 मीटर सड़क मार्ग के साथ सिंगल ट्यूब और डबल लेन वाली टनल है. इसकी ओवरहेड निकासी 5.525 मीटर है |
- इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि अटल टनल को अधिकतम 80 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के साथ प्रतिदिन 3000 कारों और 1500 ट्रकों के यातायात घनत्व के लिए डिजाइन किया गया है.
- इसकी एक और विशेषता यह भी है कि इस टनल ने मनाली और लेह की दूरी को 46 किलोमीटर कम कर दिया है |
अटल टनल में सुरक्षा के इंतजाम
अटल टनल में सुरक्षा के जबरदस्त इंतज़ाम किये गये है | सुरक्षा के बेहद ख़ास ध्यान रखा गया है |
- टनल में प्रत्येक 250 मीटर की दूरी पर सीसीटीवी कैमरों का इंतज़ाम किया गया है , ताकि किसी भी घटना का पता कैमेरो के ज़रिये लग जाए |
- इस टनल में दोनों पोर्टल पर टनल प्रवेश बैरियर लगाये गये है |
- इस टनल में प्रत्येक 60 मीटर दूरी पर फायर हाइड्रेंट सिस्टम लगाये गये है |
- प्रत्येक 150 मीटर दूरी पर टेलीफोन कनेक्शन का प्रबंध किया गया है , ताकि आपातकालीन कम्युनिकेशन के समय इसका उपयोग किया जा सके |
मनाली से लेह का सफ़र हुआ कम
अटल टनल हिमालय की पीर पंजाल रेंज में औसत समुद्र तल (एमएसएल) से 3000 मीटर (10,000 फीट) की ऊंचाई पर बनाई गई है. इससे मनाली और लेह के बीच सड़क की दूरी 46 किलोमीटर कम हो गई है. साथ ही दोनों जगहों के बीच सफर का समय करीब 4 से 5 घंटे कम हो गया है|
दोस्तों ! हमने इस लेख के ज़रिये आपको अटल टनल के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देने का प्रयास किया है | उम्मीद करते है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आएगा | यदि आपके पास इसके अतिरिक्त अटल टनल के बारे में जानकारी है तो आवश्य ही कमेंट बॉक्स में शेयर करे |
और आर्टिकलस पड़ने के लिए हमारी वेबसाइट www.hindivishay .com आवश्य देखे |

I like reading through an article that will make men and women think. Andrei Padriac Cristen
good
i like this faultless post
I have been examinating out many of your posts and i must say pretty good stuff. I will make sure to bookmark your blog. Amandi Mitchell Matheny
Hi! I simply want to offer you a big thumbs up for
your excellent info you’ve got here on this post.
I am returning to your site for more soon.
Yesterday, while I was at work, my cousin stole my apple ipad and tested to see
if it can survive a 30 foot drop, just so she can be a
youtube sensation. My iPad is now destroyed and she has 83 views.
I know this is entirely off topic but I had to
share it with someone!