[BEST] 20 Happy Birthday Shayari : जन्मदिन शायरी हिंदी में [BEST] 20 Happy Birthday Shayari : जन्मदिन शायरी हिंदी में

[BEST] 20 Happy Birthday Shayari : जन्मदिन शायरी हिंदी में

 

http://[BEST] 20 Happy Birthday Shayari : जन्मदिन शायरी हिंदी में

  [BEST] 20 Happy Birthday Shayari : जन्मदिन शायरी हिंदी में   : हार्दिक अभिनन्दन, यदि आप अपने किसी ख़ास के लिए जन्मदिन की शायरी खोज रहे है , तो यहाँ आपका इंतज़ार समाप्त होता है , क्योकि यहाँ आपको  मिलेगी  [BEST] Happy Birthday Shayari .

[BEST] Happy Birthday Shayari: जन्मदिन शायरी हिंदी में

[BEST] 20 Happy Birthday Shayari : जन्मदिन शायरी हिंदी में
[BEST] 20 Happy Birthday Shayari : जन्मदिन शायरी हिंदी में



आज जन्मदिन है तुम्हारा ,मुबारकबाद तो बहुत पाओगे |
लेकिन मज़ा तो तब आएगा जब  हम सब को पार्टी देने आओगे |

 

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका ,
सारी खुशियों से चह्कता  रहे घर परिवार आपका ,

 

दिल की तमन्ना रहे न अधूरी ,
ऐसा हर वर्ष का जन्मदिन हो आपका | 

 

 तुम्हारा  हो  जन्मदिन  और हमारा  पैगाम  न  आये ,
 ऐसा  सोचने  से  पहले  हम  खुदा  के  घर  न  हो  आये |


            
 खुशियों से भरी हो आपकी जिंदगी ,
 हँसते रहो तुम हर पल .
  दामन भी तुम्हारा छोटा पड़ जाये ,
  ऐसा हो तुम्हारा आने वाला हर कल |


मुबारक हो आज ज़िन्दगी का ख़ास दिन आपको ,
खूब  सारी  खुशियाँ मिले इस जन्मदिन पर आपको |


 मेरी  इतनी सी दुआ कबूल हो जाए ,
 बस  तेरी हर दुआ कबूल हो  जाए ,
 तुझे  मिले तेरे जन्मदिन पर हज़ारो खुशिया ,
 बस हमारी ये मुराद पल भर में मंज़ूर हो जाए |         


 रहेगे  तेरे दिल में हर  दम ,
 खुशियों के फूल खिलते रहेगे हर पल ,
  ज़िन्दगी में चाहे ख़ुशी मिले या गम ,
 तेरा साथ निभायेगे हर दम  हर पल | 


 बार बार दिन ये आये , 
 बार बार दिल ये गाये ,
 तुम जियो हज़ारो साल 
 ये मेरी है आरज़ू 
  हैप्पी  बर्थडे टू यू |


 हमेशा मुस्कुराते रहे आप जिंदगी में 
 आंसू कभी आँखों में आये न ,
 यही दुआ मांगते है रब से ,
  कभी अधूरी तमन्ना दिल में रहे न |


 आपके जन्मदिन पर करते है ये दुआ ,
 खुशियों से भरा रहे आपका ये दामन पूरा ,
 होंठो से कभी मुस्कराहट ये जाए न ,
 खुदा की रहमतो से जीवन हो भरा |


आज  तुम्हारे जन्मदिन पर सारी हदे पार कर जायेगे ,
क्योकि मेरे ऐ दोस्त ! आज पार्टी लेने हम तुम्हारे घर पर आयेगे |


तुन्हें सारी  ज़मीन और सारा आसमान मिल जाए ,
तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन पर खुशियों का अम्बार मिल जाए ,
अगर नहीं मिलता तो घबराना नहीं ऐ मेरे दोस्त ,
 हम हमेशा तेरे साथ ही रहेगे ,
 चाहे इसके लिए खुदा से लड़ना न पड़ जाए |


तुम्हारे इस जन्मदिन पर कामना यही करते है ,
खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा फ़रियाद यही करते है |


ऐ दोस्त ! तेरे जन्मदिन हम एलान हम ये करते है ,
तुम जियो हज़ारो साल फ़रियाद यही करते है |


मुस्कराहट कभी होंठो से जाए न ,
खुशियों से कभी दामन खाली न हो ,
 आंसू कभी पलकों पे आये न ,
 जो ख्वाब कभी पूरा न हो सके ,
 ऐसा कोई ख्वाब न हो |

हम तेरे लिए दिल और जान दोनों कुर्बान कर जायेगे ,
अगर सोचते हो ऐसा ,
 कि तुम्हारे जन्मदिन पर ऐसा कह जायेगे ,
 तो तुम गलत हो मेरे दोस्त !
 हम तो सारी उम्र यही तुम्हारा दिमाग खायेगे |


शायर को शायरी मुबारक ,
 चाँद को चांदनी मुबारक ,
 इतना  अस्मझस में नहीं है पड़ने की जरुरत ,
 हमने तो केवल इतना ही कहना था ,
 कि हमारी तरफ से आपको हो जन्मदिन मुबारक |


 दिल ने आज तेरे लिए दुआ की है ,
 तेरी हर फ़रियाद हो पूरी , खुदा से ये हठ की है |


दिल ने पुछा एक सवाल ,
 आज जन्मदिन है तुम्हारे दोस्त का कैसे मानोगे आज ,
 हम जरा सा मुस्कुराए और कह डाला ,
 चुप कर अरे मूर्ख , तुझे नहीं पता कैसा है मेरा कंजूस यार ,
 एक पार्टी मांगने पर पिछले वर्ष कैसा मच गया था बवाल |


 है दुआ  कि खुशियाँ मिले अपार आपको ,
खुदा की रहमत का मिले भण्डार आपको ,
 ज़िन्दगी में सदा खुश  एवम  सलामत रहे आप ,
 ऐसी  खुदा के रहमतो से भरी तकदीर मिले आपको |

हो पूरे दिल के अरमान  सारे ,
भगवान् की ऐसी रहमत  तेरे पर हो जाए ,
आप मांगो भगवान् से केवल एक तारा ,
और बदले में आपको पूरा ये जहां मिल जाए |

 

 

 

 

 

 

This Post Has One Comment

  1. Shagun

    तुम्हारा हो जन्मदिन और हमारा पैगाम न आये ,
    ऐसा सोचने से पहले हम खुदा के घर न हो आये |
    Best one

Leave a Reply