Dil ka Rishta – दिल का रिश्ता

Dil ka Rishta – दिल का रिश्ता

दिल का रिश्ता बड़ा ही प्यारा है
कोई अजमा के तो देखे इसे
इसका हर एक रंग न्यारा है
दिल का रिश्ता बड़ा ही प्यारा है |

कोई  महबूब बना के तो देखे
कोई नज़रे मिला के तो देखे
इसका हर एक राज़ बड़ा प्यारा है
दिल का रिश्ता बड़ा ही प्यारा है |

ज़िन्दगी को ज़न्नत बना देती है
जीने की वजह सिखा देती है
जिसने भी दिल किसी से लगाया है
दिल का रिश्ता बड़ा ही प्यारा है |

प्यार का इज़हार करके तो देखो
चाहत का इकरार करके तो देखो
खुद ही समझ में आएगा कि
दिल का रिश्ता बड़ा ही प्यारा है |

तेरे संग जबसे दिल्ग्गी की ,
दिल की हर सांस तेरे नाम की ,
तुझ में ही मैंने रब को पाया है
दिल का रिश्ता बड़ा ही प्यारा है |

मेरी मांग का सिन्दूर बनो
यही हर मन्नत में भगवान से माँगा है
दिल की हर आहट को तुम्हे सुनाया है
दिल का रिश्ता बड़ा ही प्यारा है |

जब से आये हो बहार बन के मेरी ज़िन्दगी में
प्यार भरे समुन्द्र में डुबकी को लगाया है
तभी से यह एहसास हो पाया है
दिल का रिश्ता बड़ा ही प्यारा है |

दिल का रिश्ता बड़ा ही प्यारा है ,
कोई अजमा के तो देखे इसे
इसका हर एक रंग न्यारा है
दिल का रिश्ता बड़ा ही प्यारा है |

Leave a Reply